भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में कवि सम्मलेन -“अभ्युदय काव्याम”-2015

पृथ्वी माँ की 1,95,58,85,117वीं वर्षगाँठ “शनिवार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, युगाब्द 5117 विक्रमी संवत 2072 (21 मार्च, 2015)” भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में सायं 8:00 बजे, शहीद कैप्टेन मुकेश श्रीवास्तव पार्क, (निकट गायत्री मार्केट) सेक्टर-11, इंदिरा नगर, लखनऊ, में लीग ऑफ़ सिटीजन्स एवं जंगम प्रयाग अवगाहन समिति के संयुक्त तत्वावधान में काव्य संध्या “अभ्युदय काव्याम” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीद कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव की माताजी “श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव” तथा श्री अनुपम जी (संगठन मंत्री, भारतीय मजदूर संघ, उत्तर प्रदेश) मुख्य अतिथि एवं वक्ता के नाते मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारतीय नववर्ष को रोचक एवं उत्साहजनक ढंग से मनाने का सन्देश भी दिया गया, जिसमें जंगम प्रयाग अवगाहन समिति एवं लीग ऑफ़ सिटीजन्स के कार्यकर्ताओं ने सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. काव्य संध्या में मंचीय अध्यक्षता वरिष्ठ कवि “सुबोध “शारदानन्दन” जी” ने एवं सञ्चालन प्रख्यात राष्ट्रीय कवि “श्री हरी प्रकाश “हरि” जी” ने की.

page_21_3 page_21_5 page_21_4 page_21_2 page_21_1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *