भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में कवि सम्मलेन -“अभ्युदय काव्याम”-2012
पृथ्वी माँ की 1,95,58,85,114वीं वर्षगाँठ “शुक्रवार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, युगाब्द 5114 विक्रमी संवत 2069 (23 मार्च, 2012)” भारतीय नववर्ष” के उपलक्ष्य में शनिवार, 24 मार्च २०१२, सायं 8:00 बजे, शहीद कैप्टेन मुकेश श्रीवास्तव पार्क, (निकट गायत्री मार्केट) सेक्टर , इंदिरा नगर, लखनऊ, में लीग ऑफ़ कॉलेजिएट एवं जंगम प्रयाग अवगाहन समिति के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीद कैप्टन मुकेश श्रीवातावा की माताजी “श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव”, “पूज्य महंत बाबा राम सेवक दास जी महाराज (गोमती बाबा), भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री “आशुतोष टंडन (गोपाल) जी अतिथि के नाते मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारतीय नववर्ष को रोचक एवं उत्साहजनक ढंग से मनाने का सन्देश भी दिया गया, जिसमें जंगम प्रयाग अवगाहन समिति एवं लीग ऑफ़ कॉलेजिएट के कार्यकर्ताओं ने सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कवी सम्मलेन में मंचीय अध्यक्षता वरिष्ठ कवि “विजय त्रिपाठी जी” ने एवं सञ्चालन प्रख्यात राष्ट्रीय कवि “मनोज श्रीवास्तव जी” ने की.